---Advertisement---

Voter Enumeration Form Status Check Online (Link Active) : बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन, ऑफिसियल लिंक जारी, जल्दी देखें आपका फॉर्म Accept हुआ या नहीं

Voter Enumeration Form Status Check Online : अगर आपने हाल ही में वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म (Voter Enumeration Form) यानी मतदाता गणना फॉर्म भरा है और अब जानना चाहते है की आपका फॉर्म स्वीकार (Accepted) हुआ है या रिजेक्ट (Rejected) – तो यह लेख आपके लिए लिखी गई है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन पोर्टल पर बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें इसकी सुविधा शुरू कर दी है।

अब आप सभी वोटर कार्ड धारक घर बैठे जान सकते हैं की आपका वोटर गणना फॉर्म सही से सबमिट हुआ है या नहीं और उसकी स्थिति क्या है। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

Voter Enumeration Form Status Check Online : Overview

Post Name Voter Enumeration Form Status Check Online
Post Category Sarkari Yojana
Post Date 20-07-2025
Update Name Voter Enumeration Form Status Check
Voter Enumeration Form Status Checking Mode Online
Voter Enumeration Form Apply Mode Online/Offline
MyBiharGov Homepage mybihargov.com
Official Website voters.eci.gov.in

बिहार वोटर गणना फॉर्म क्या है?

बिहार वोटर गणना फॉर्म वह फॉर्म है जो निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचि को अपडेट करने, नए वोटर को जोड़ने, पुराने वोटर की जानकारी सुधारने या मृतक वोटरों को हटाने के लिए भरवाया जाता है। यह प्रक्रिया हर वर्ष होती है और इसका उदेश्य है:

  • नए मतदाताओं का पंजीकरण
  • गलत जानकारी सुधार
  • मृतक/डुप्लीकेट वोटरों को हटाना
  • शुद्ध मतदाता सूचि तैयार करना

बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक कैसे करें – मुख्य तिथियाँ 

प्रक्रिया  तिथि 
घर-घर जाकर सर्वेक्षण 25 जून – 26 जुलाई 2025
मतदाता सूचि का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशन 1 अगस्त 2025
दावे और आपत्तियों की अवधि 1 अगस्त – अ सितम्बर 2025
अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन 30 सितम्बर 2025
मतदाता सूचि का प्रारूप प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
यदि किसी योग्य नागरिक का नाम प्रारूप मतदाता सूचि में समम्लित होने से छूट जाता है, तो वह दावा अवधि के दौरान फॉर्म-6 तथा विहित घोषणा-पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम जुडवाने हेतु आवेदन कर सकते है।

Voter Enumeration Form Status Check Online : बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें 

अब आप सभी काफी आसानी के साथ बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें यह कर सकते है, इसके लिए आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा-

  1. सबसे पहले वोटर कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाये।बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें 
  2. इसके बाद यहां पर आपको ”Enumeration Form (Bihar)” के सेक्शन में ”Check Status of Enumeration Form” का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक कैसे करें
  4. अब यहां पर आपको अपनी EPIC Number और Captcha Code को सही तरीके से दर्ज करनी है और
  5. अंत में, आपको Submit के आप्शन पर क्लीक कर देना है, जिसके बाद आपको गणना फॉर्म की स्टेटस दिखा दी जाएगी।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके सभी उम्मीदवार काफी आसानी के साथ बिहार वोटर गणना फॉर्म स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें इसे कर सकते है, इसे चेक करने का सीधा लिंक निचे महत्वपूर्ण लिंक छेत्र में दिया गया है।

Enumeration Form Status Check Important Links

Events Important Links
Enumeration Form Status Check Click Here
MyBiharGov Homepage Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here

🔚 निष्कर्ष

बिहार वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म स्टेटस चेक करना अब बेहद आसान हो गया है। आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आप मिनटों में जान सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ी है बल्कि समय की भी बचत होती है।

अगर आपका फॉर्म अभी तक Pending है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बस सही समय पर लॉगिन करके स्थिति की जांच करते रहें। और अगर फॉर्म रिजेक्ट हुआ है, तो सही सुधार कर दोबारा आवेदन जरूर करें — ताकि आपका नाम वोटर लिस्ट में सही तरीके से जुड़ सके।

🧠 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

❓ क्या वोटर फॉर्म भरना जरूरी है?

✅ हां, यदि आप पहली बार वोटर बन रहे हैं या जानकारी अपडेट करनी है तो जरूरी है।

❓ क्या स्टेटस चेक करने के लिए आधार कार्ड चाहिए?

❌ नहीं, सिर्फ EPIC Number से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

❓ स्टेटस दिख नहीं रहा, क्या करें?

✅ कुछ समय बाद दोबारा प्रयास करें या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

❓ फॉर्म रिजेक्ट हो गया, कितनी बार दोबारा भर सकते हैं?

✅ जब तक आवेदन प्रक्रिया चालू है, तब तक दोबारा आवेदन किया जा सकता है।

Latest MyBiharGov Posts

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon