---Advertisement---

BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025 Online Form : बिहार एसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के लिए 1481 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025 

BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025 : अगर आप बिहार में स्नातक पास सरकारी नौकरी की तलास कर रहे है, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट लेवल के 1481 पदों पर भर्ती के लिए चतुर्थ संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (4th Combined Graduate Level Competitive Exam) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थी 25 अगस्त 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से जुड़ी सभी विभिन्न प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तारपुर्वक बताई गई है, अत: इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025 Overview

विभाग का नाम  बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
परीक्षा का नाम 4th Combined Graduate Level (CGL) Competitive Exam 2025
लेख का नाम बिहार एसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती 2025
लेख का प्रकार नई सरकारी नौकरी
कुल पदों की संख्या 1481 
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आवेदन करने की तिथि 25 अगस्त 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2025
अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in

BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025 Notice

हमारे जितने भी अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे वैसे सभी उम्मीदवारों के लिए ऑफिसियल नोटिस विभाग के तरफ से जारी कर दी गई है। हमारे जितने भी अभ्यर्थी बाबू वाला सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा मौका है। आप सभी योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से लेकर 24 सितम्बर 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल अधिसूचना एक बार जरुर पढ़ें।

Important Dates for BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025

  • Application Start Date : 25-08-2025
  • Application Last Date : 24-09-2025
  • Application Submission Last Date : 2609-2025

Application Fee for BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025

  • General/BC/EBC : Rs.100/-
  • SC/ST/PwBD/All Female of Bihar : Rs.100/-
  • Pay Fee Through Online Mode Only.

Age Limit for BSSC CGL 4 Recruitment 2025

  • Age Limit As On : 01.08.2025
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : See Below Category Wise.
  • For Age Relaxation See Notification.

BSSC CGL 4 Recruitment 2025 Maximum Age Limit

Category Maximum Age Limit
General (Male) 37 Years
BC and EBC (Male & Female) 40 Years
General (Female) 40 Years
SC and ST (Male & Female) 42 Years
All Category PWD Additional 10 Years relaxation in maximum age.

BSSC 4th CGL Recruitment 2025 Eligibility Criteria

Post Name Qualification
Assistant Section Officer (ASO) Graduation from a recognized University.
Planning Assistant Graduation from a recognized University.
Junior Statistical Assistant (JSA) Passed Graduation Examination in Mathematics or Economics or Commerce or Statistics from a recognized University.
Data Entry Operator Grade – C Graduation from a recognized university with PGDCA or BCA/BSC (IT) or equivalent from a recognized Institute.
Auditor Bachelor’s Degree from a recognized University in any one of the subjects Commerce, Economics, Statistics or Mathematics.
Auditors, Cooperative Societies Graduation (With Mathematics) or Bachelor of Commerce from a recognized University.

BSSC 4th Graduate Level Vacancy 2025 Details

Post Name Total UR EBC BC BC-F SC ST EWS
Assistant Section Officer 1064 572 101 154 12 102 17 106
Planning Assistant 88 75 0 3 1 0 0 9
Junior Statistical Assistant (JSA) 05 0 2 2 0 0 0 1
Data Entry Operator Grade – C 01 0 1 0 0 0 0 0
Auditor 125 30 34 15 1 32 0 13
Auditors, Cooperative Societies 198 148 8 9 2 9 2 20
Total Post 1481 825 146 183 16 143 19 149

BSSC CGL 4 Application Document Uploading List 2025

  1. Matriculation mark sheet and original certificate.
  2. Graduation mark sheet and original certificate.
  3. PGDCA or BCA/BSC (IT) mark sheet and original certificate.
  4. Permanent residence / Residential certificate.
  5. Caste certificate / Creamy Layer Free Certificate (NCL) / EWS Certificate.
  6. Certificate of grandson / granddaughter of freedom fighter.
  7. Disability certificate.

BSSC Graduate Level CGL 4 Selection Process 2025

BSSC CGL 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तिन चरणों में किया जाएगा:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

BSSC Graduate Level CGL 4 Prelims Exam Pattern (प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न)

विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक 
सामान्य अध्ययन 50 200
सामान्य विज्ञान व गणित 50 200
मानसिक क्षमता जाँच 50 200

कुल 

  • परीक्षा अवधि : 02 घंटे 15 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग : प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 मार्क काटा जाएगा।

How to Apply Online for BSSC 4th Graduate Level CGL Vacancy 2025 

अब हमारे जितने भी उम्मीदवार व आवेदक बिहार एसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे सभी आवेदक निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है:

  • BSSC Graduate Level Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले BSSC की ऑफिसियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जायेBSSC 4th CGL Recruitment 2025, BSSC Graduate Level Recruitment 2025
  • इसके बाद होमपेज पर ”BSSC 4th CGL Online Form 2025” भरने का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होकर आएगा उसे ध्यानपूर्वक फिल करें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद अपने कोटि के अनुसार लगने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें और
  • अंत में, आपको Submit के आप्शन पर क्लीक कर देना है, जिसके बाद आपको रशीद मिलेगी उसे प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके सभी उम्मीदवार व आवेदक BSSC Graduate Level Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है।

BSSC 4th CGL Recruitment 2025 Apply Online Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Application Home Page Click Here
Download Corrigendum Click Here
Download Notification BSSC CGL 4 Notification 2025 Download Link-1
BSSC CGL 4 Notification 2025 Download Link-2
Download Syllabus Click Here
MyBiharGov Homepage Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here

BSSC Graduate Level CGL 4 Pre Exam Pattern 2025

परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:-
प्रारंभिक परीक्षाः प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:-

(क) सामान्य अध्ययन ।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित ।
(ग) मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability) ।

प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।

BSSC Graduate Level CGL 4 Syllabus 2025

सिलेबस – प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस निम्न प्रकार से है:-

खंड (क) सामान्य अध्ययन :- इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(i) सम-सामयिक विषयः- वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय /अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।

(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

खंड (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं :-

(i) सामान्य विज्ञान:- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल ।

(ii) गणितः- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, एवं लाभ और हानि

खंड (ग) मानसिक क्षमता जाँच :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या।

निष्कर्ष 

BSSC 4th CGL भर्ती 2025 बिहार के उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो स्नातक स्तर की सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। 1481 पदों की यह भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों में की जाएगी और चयन पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से होगा। यदि आप पात्र हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो इस अवसर को न चूकें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें।

उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे और भी अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर बताये। यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon