---Advertisement---

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 3rd Admit Card 2025 : बिहार सक्षमता परीक्षा तीसरे चरण का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 3rd Admit Card 2025

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 3rd Admit Card 2025 : Bihar School Examination Board (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 2025 के तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। यह परीक्षा बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रह है जो कक्षा 1 से 12 तक विभिन्न विषयों की अध्यापन सेवा में कार्यरत हैं। बिहार सक्षमता परीक्षा का उदेश्य शिक्षकों की शिक्षण छमता और गुणवत्ता का मूल्यांकन करना है। ऐसे में अगर आप सभी BSEB Sakshamta 3 Admit Card 2025 चेक व डाउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट में दिए गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें तथा इस पोस्ट के अंतिम चरण में इसे चेक करने का सीधा लिंक दिया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा 3 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, यह एडमिट कार्ड 16 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी बिहार सक्षमता परीक्षा 3 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए BSEB की अधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं। यहां इस आर्टिकल में बताये गए जानकारी की मदद से भी अपनी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप सभी शिक्षकों के पास अपना Application Number और Password होना जरुरी है।

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 3rd Admit Card 2025 Overview

Post Name BSEB Sakshamta 3 Admit Card 2025
Post Category Admit Card
Post Published Date 15th July 2025
Board Name Bihar School Examination Board
Test Name Competency Test for Local Bodies Teacher (CTT) 2025 (Third)
BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card Status To Be Released Soon…
BSEB Sakshamta Pariksha Third Phase Exam Date 23rd July 2025 to 25th July 2025
Helpline Number 8757241924, 7563067820
Helpline Email bsebhelpdesk@gmail.com
Official Website secondary.biharboardonline.com

BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card 2025 Notice

बिहार के वैसे शिक्षक जो बिहार बोर्ड सक्षमता 3 परीक्षा में समम्लित हो रहे है या जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था वे सभी काफी दिनों से अपने एडमिट कार्ड का इन्तेजार कर रहे थे। ऐसे में अब आप सभी लोगो का इन्तेजार खत्म हो चूका है। सभी परीक्षार्थी दिनांक 16 जुलाई 2025 से अपनी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें, इसके तहत परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2025 से लेकर 25 जुलाई 2025 तक CBT – Computer Based Test के माध्यम से लिया जाएगा।BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card 2025

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card 2025 से जुडी सभी प्रकार की जानकारी विस्तारपुर्वक बताएँगे। यह एडमिट कार्ड तृतीय फेज के लिए जारी किया गया है। इस लिए आप सभी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और समझे। अंत में हम आपको बिहार सक्षमता परीक्षा 3 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड व चेक करने का लिंक प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप आसानी के साथ अपनी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Also ReadBSEB Sakshamta Pariksha 2025 Notification, Apply Online : बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 4 और 5 के लिए आवेदन शुरू

BSEB Sakshamta 3 Admit Card 2025 Important Dates

  • Official Notice Issue Date : 15 July 2025
  • Admit Card Issue Date : 16 July 2025
  • Online Examination Date : 23-25 July 2025
  • Result Publication Date : After Examination

किन शिक्षकों के लिए है यह परीक्षा?

यह सक्षमता परीक्षा स्थानीय निकायों द्वारा नियुक्त (Niyojit Shikshak) शिक्षकों के लिए हैं। जिनका कार्यछेत्र प्राथमिक (कक्षा 1-5), माध्यमिक (कक्षा 6-10) एवं उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्तर पर हैं।

बिहार सक्षमता परीक्षा 3 एडमिट कार्ड में उपलब्ध जानकारी 

आपके बिहार सक्षमता परीक्षा 3 एडमिट कार्ड में निम्नलिखित विवरण मौजूद होंगे –

  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • जन्म-तिथि
  • स्कूल कोड
  • रोल नंबर
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण निर्देश आदि।

बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए जरुरी दस्तावेज परीक्षा के दिन 

परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना अनिवार्य है:

  • प्रिंटेड एडमिट कार्ड
  • एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में खिचीं गई हो)

बिहार सक्षमता परीक्षा 3 से जुड़े जरुरी निर्देश 

  • परीक्षा समय से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुचें।
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, कैल्कुलेटर, और अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण प्रतिबंधित हैं।
  • परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर निष्कासन की कार्यवाई की जा सकती है।
  • सामाजिक दुरी और कोविड-19 से जुड़ें सभी निर्देशों का पालन करें (यदि लागू हो)।

How to Download BSEB Sakshamta Pariksha CTT 3rd Admit Card 2025

अब जितने भी उम्मीदवार Bihar Sakshamta Pariksha 2025 Admit Card चेक व डाउनलोड करना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है-

  1. सबसे पहले BSEB Sakshamta Pariksha की ऑफिसियल वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाये।BSEB Sakshamta 3 Admit Card 2025
  2. इसके बाद आपको होम-पेज पर ”Download Admit Card” का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको एक नया पेज पर भेज दिया जाएगा।
  4. अब यहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर स्थानीय निकाय शिक्षक (CTT) 2025 (Third) योग्यता परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड अनुभाग के अंतर्गत निर्दिस्ट इनपुट फील्ड में अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि (दिन-माह-वर्ष) सही ढंग से दर्ज करें।
  5. इसके बाद कैप्चा कोड को निर्दिस्ट फील्ड में दर्ज करें और
  6. अंत में, आपको Login के विकल्प पर क्लीक कर देना है, जिसके बाद Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card 2025 Download हो जाएगा आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 (तीसरा चरण) उन शिक्षकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपनी योग्यता और कौशल को सिद्ध करना चाहते है। बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड को समय पर डाउनलोड करें और परीक्षा की अच्छी तैयारी करें। इस परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट और जानकारी के लिए BSEB की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इसे अन्य शिक्षकों के साथ भी शेयर करें ताकि सभी समय पर अपनी बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें और परीक्षा की तैयारी कर सकें। यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

BSEB Sakshamta 3 Admit Card 2025 Download Link

Download Admit Card  Click Here
Link Active On 16.07.2025
Download Admit Card Notice Click Here
BSEB Sakshamta Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here

MyBiharGov Latest Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon