---Advertisement---

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Notification, Apply Online : बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 4 और 5 के लिए आवेदन शुरू

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Notification : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार सक्षमता परीक्षा 4th & 5th Phase 2025 का नोटीफीकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा बिहार विशेष शिक्षक (संसोधन) नियम 2024 के तहत आयोजित की जा रही है, जो स्थानीय निकायों के द्वारा नियुक्त शिक्षकों और लाइब्रेरीयन के लिए हैं। यह परीक्षा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को उनकी सेवाएँ नियमित करने और विशिष्ठ शिक्षक के पद पर पदोन्नति के अवसर प्रदान करने में मदद करती हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) विभिन्न विषयों के कक्षा 1 से 12 तक के योग्य नियोजित शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा 2025 चौथी और 5वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। सभी पात्र व योग्य इच्छुक नियोजित शक्श्मता परीक्षा 2025 के लिए 12 जुलाई 2025 से लेकर 22 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते है, इसके तहत आवेदन ऑनलाइन माध्यम से BSEB की अधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2025 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपुर्वक बताई गई है, तथा इस पोस्ट के अंतिम में इसके लिए आवेदन करने का लिंक भी प्रदान किया गया है।

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Notification Overview

Board Name Bihar School Examination Board (BSEB)
Test Name Sakshamta Pariksha 2025 (4th and 5th Phase)
Article Name BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Apply Online
Article Type Latest Update
Application mode Online
Application Begin 12th July 2025
Application Ending 22th July 2025
Bihar Sakshamta Pariksha Exam Date To Be Notified Later
Sakshamta Pariksha Eligibility All Bihar Niyojit Shikshak
MyBiharGov Homepage Click Here
Official Website https://secondary.biharboardonline.com/

Bihar Sakshamta Pariksha 4th and 5th Phase 2025

बिहार बोर्ड ने Bihar Sakshamta Pariksha 4th and 5th Phase 12जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन लिए जाएँगे। Bihar Sakshamta Pariksha 4th and 5th Phase में सामिल शिक्षक 150 MCQ पर आधारित CBT बेस्ड एग्जाम देंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग नही होती है। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 1,100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें न्यूनतम योग्यता अंक वर्गानुसार 32% से 40% तक हैं। फाइनल चयन में बायोमैट्रिक व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी समम्लित हैं।

Also Read Skill India Digital SIDH ITI Hall Ticket 2025 (जारी हुआ) : Check Your Skill India Digital ITI Admit Card 2025

Bihar Board Sakshamta Eligibility Criteria 2025

बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा 2025 हेतु आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी, जो इस प्रकार है-

  1. स्थानीय निकाय के द्वारा राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक (शारीरिक शिक्षक सहित) / पुस्तकालयाध्यक्ष ।
  2. वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) एवं (द्वितीय) में समम्लित नही हुए हैं अथवा अनुतीर्ण हुए हैं, इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते हैं।
  3. वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) हेतु आवेदन पत्र भरा गया है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया गया है, परन्तु किसी करनवश वे परीक्षा में समम्लित नहीं हो सके हैं, वे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा।
  4. Latest qualification details will be updated soon.

Important Dates for BSEB Sakshamta Pariksha 2025 

Event Dates
Application Start Date 12-07-2025
Application Last Date 19 July 2025
Application Last Date Extended 22 July 2025
Fee Payment Last Date 22 July 2025
Application Mode Online

Application Fee for BSEB Sakshamta Pariksha 2025

  • Application Fee : Rs.1100/-
  • Application fee can be paid through online using Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI.

Important Documents for Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2025

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • बी.एड/डी.एल.एड./बी.लिब./अन्य शैक्षणिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाती प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • TET/CTET/STET उतीर्णता प्रमाण पत्र
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र
  • दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2025 Exam Pattern 

Bihar Sakshamta Pariksah 4th and 5th Phase 2025 का परीक्षा पैट्रन इस प्रकार से हैं-

  • प्रश्नों की संख्या : 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) ।
  • अंक योजना : प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • नकारात्मक अंकन : कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • परीक्षा की अवधि : 02 घंटे 30 मिनट।
  • परीक्षा का मोड : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ।

पाठ्यक्रम : BPSC TRE 1 और BPSC TRE 2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम, जिसमें भाषा दक्षता, सामान्य अध्ययन (वर्तमान मामले, इतिहास, भूगोल, राजनीती विज्ञान), गणित, मानसिक छमता, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और विषय-विशिष्ठ सामग्री शामिल हैं।

Bihar Sakshamta Pariksha 4th and 5th Phase 2025 Qualifying Marks

Category Qualifying Marks
OBC 36.5%
UR 40%
EBC 34%
SC 32%
ST 32%
PwD 32%
Women Candidates 32%

How to Apply Online for BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Notification

अब जितने भी कैंडिडेट्स BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Online Apply करना चाहते है वे सभी आवेदक निचे बताये गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते है-

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाये।Bihar Sakshamta Pariksha 4th and 5th Phase 2025
  • इसके बाद आपको होम-पेज पर Important Link के सेक्शन में  Online Apply: Sakshamta Examination – 4 & 5 का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें।BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Notification, बिहार सक्षमता परीक्षा 2025
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म (Application Form) खुलकर आ जाएगा।Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2025
  • यहां पर आपको अपनी नाम, जन्म-तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी तथा अन्य सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • इसके बाद यहां मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क (Application Fee) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म की Preview ओपन होकर आ जाएगी अब यहां अपने द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म की जानकारी को चेक करें और
  • अंत में, आपको Submit के आप्शन पर क्लीक कर देना है, जिसके बाद बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन हो जाएगा और आपको इसकी रशीद प्राप्त हो जाएगी।

उपरोक्त ऊपर बताई गई इन प्रक्रिया को पूरा करके सभी परीक्षार्थी बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है।

Bihar Board Sakshamta 2025 Apply Online Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification To Be Update Soon
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here
MyBiharGov Homepage Click Here

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon