---Advertisement---

Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025 Online Apply (Soon) : ₹25,000 की स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पात्रता व जरुरी दस्तावेज

Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025 : अगर आपने साल 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी (First Division) से पास की है, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत योग्य छात्रों को ₹25,000 तक की छात्रवृति (Scholarship) प्रदान की जा रही है। इस सरकारी योजना का मुख्य उदेश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। अगर आप सभी छात्रा Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तथा इस योजना से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी विस्तारपुर्वक प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025 Overview

Scholarship Name Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025
Scheme Name Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
Benefit Amount ₹25,000
Eligible Students Girls (Boys may also apply if eligible)
BSEB 12th Published Date 25th March 2025
Application Start Date July 2025 (Excepted)
Application Last Date December 2025 (Excepted)
Application Mode Online
Required Division First Division
MyBiharGov Homepage https://mybihargov.com
Offiical Website medhasoft.bih.nic.in

✨बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप की मुख्य विशेषताएं 

  • योजना का नाम : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025
  • लाभार्थी : बिहार बोर्ड से 2025 में 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्राएं
  • लाभ की राशी : ₹25,000
  • आवेदन का माध्यम : ऑनलाइन
  • अधिकारिक वेबसाइट : medhasoft.bih.nic.in

📆 आवेदन की अंतीम तिथि (Last Date to Apply)

बिहार सरकार द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन सलाह दी जाती है की योग्य छात्राएं जितनी जल्दी हो सकें अपनी सभी डॉक्यूमेंट को इकठ्ठा कर लेंगे ताकि जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो तो बिना किसी समस्या के आप इसके लिए आवेदन कर सकें।

Also ReadBihar Board Matric 1st Division Scholarship 2025 Apply Online – Medhasoft 10th Pass Scholarship 2025 Apply Link

📆 Important Dates for Medhasoft Bihar Board Inter Scholarship 2025

Events Dates
Application Start Date July 2025 (Excepted)
Application Last Date December 2025 (Excepted)
Application Mode Online

🎓बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

इस सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है:

  1. छात्रा बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  2. आवेदनकर्ता ने 2025 में बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) प्रथम श्रेणी में उतीर्ण किया हो।
  3. आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  4. छात्रा अविवाहित होनी चाहिए। (कुछ मामलों में विवाहित छात्राओं को भी अनुमति दी गई है – अधिकारिक निर्देश देखें)
  5. छात्रा का बैंक खाता स्वयं के नाम पर होना चाहिए और खाता DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के लिए सक्षम होना चाहिए।
  6. आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए।

नोट: कुछ जिलों में First Division से पास लड़कों को भी इस सरकारी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके लिए आपको सम्बंधित जिला शिक्षा कार्यालय से पुष्टि करनी होगी।

📄Required Documents for Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025

Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025 Online Apply करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. इंटरमीडिएट (12वीं) की मार्कशीट (BSEB 2025)
  2. आधार कार्ड (छात्रा का होना चाहिए)
  3. बैंक पासबुक की कॉपी (जिसमे छात्रा  का नाम अंकित हो)
  4. निवास प्रमाण पत्र (बिहार निवासी होने का प्रमाण)
  5. मोबाइल नंबर (जो आधार और बैंक खाता से लिंक्ड हो)
  6. आय प्रमाण पत्र (यदि जरुरी हो)
  7. जाती प्रमाण
  8. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  9. ईमेल आईडी आदि।

📝 How to Apply Online for Bihar Board 12th Scholarship 2025

अब जितने भी छात्रा Bihar Board 12th Scholarship 2025 Online Apply करना चाहती है वे सभी निचे बताये गए चरण दर चरण प्रोसेस को फॉलो कर सकते है:

चरण 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
https://medhasoft.bih.nic.in वेबसाइट को ओपन करें।Bihar Board 12th Scholarship 2025

चरण 2: ”Apply for Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” लिंक पर क्लीक करें
यहां आपको ”12वीं पास छात्राओं के लिए छात्रवृति 2025” का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।Medhasoft Bihar Board Inter Scholarship 2025, Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

चरण 3: मांगी गई सभी जानकारी भरें 

  • आपका नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • छात्रा का पता
  • आधार नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (जैसे: अकाउंट नंबर व आईएफसी कोड)
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

चरण 4: आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें 
अब यहां पर सभी स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स को उचित फॉर्मेट में अपलोड करें।

चरण 5: फॉर्म सबमिट करें और रसीद डाउनलोड करें 
सबमिट करने के वाद आवेदन की रसीद (Acknowledgement) डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें।

💸 बिहार बोर्ड इंटर स्कॉलरशिप राशी का भुगतान (Scholarship Disbursement)

यह छात्रवृति योजना की राशी छात्रा के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। यह प्रक्रिया आवेदन सत्यापन के बाद होती हैं, और इसमें कुछ सप्ताह का समय लग सकता है।

Bihar Inter Scholarship 2025 Apply Online Links

Apply Online Click Here
Link Active Soon
Applicant Login Click Here
Link Active Soon
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here

📢 निष्कर्ष (Conclusion)

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025 एक बहुत ही सराहनीय कदम है, जो राज्य की बेटियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने की दिशा में बड़ा योगदान प्रदान कर रहा है। यदि आपने बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से पास की है, तो इस सरकारी योजना का लाभ उठाना न भूले। आज ही इसके लिए आवेदन करें और अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में एक और कदम बढ़ाएं।

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे और भी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इस पोस्ट से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर बताये यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

❓अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. क्या लड़के भी इस सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं?
उत्तर: मुख्य रूप से यह सरकारी योजना छात्रओँ के लिए है, लेकिन कुछ जिलों में फर्स्ट डिवीज़न से पास लड़कों को भी स्कॉलरशिप देने की जानकारी मिल रही है। इसके लिए स्थानीय अधिकारीयों से संपर्क करें।

Q2. अगर बैंक खाता माता/पिता के नाम है तो चलेगा?
उत्तर: नहीं, छात्रा का बैंक खाता के नाम पर होना जरुरी है।

Q3. आवेदन फॉर्म भरने में त्रुटी हो गई है, क्या सुधार किया जा सकता है?
उत्तर: हां, वेबसाइट पर लॉग इन करके सुधार की प्रक्रिया उपलब्ध हो सकती है, लेकिन सिमित समय के लिए। लेकिन यह जरुरी नही की सुधार हो पाएं अब यह समय के मुताबिक पता चल पाएगा।

Latest Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon