---Advertisement---

IGNOU Result June 2025 : IGNOU जून टर्म एंड एग्जाम रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी, जाने पूरी जानकारी

IGNOU Result June 2025

IGNOU Result June 2025 : इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 में आयोजित टर्म एंड परीक्षा (TEE) का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस परीक्षा में देशभर से लाखों छात्रों ने भाग लिया था, जो अब अपने सरकारी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी पात्र व योग्य विद्यार्थी इस पोस्ट के अंतिम चरण में दिए गए लिंक की मदद से IGNOU TEE June Result 2025 चेक व डाउनलोड कर सकते है।

IGNOU TEE June 2025 Examination 12 जून से 19 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर) में आयोजित कराई गई थी। अब यूनिवर्सिटी की तरफ से संकेत दिया जा रहा है की रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह तक अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा।

IGNOU TEE June Result 2025 परीक्षा की प्रमुख बातें 

जानकारी  विवरण 
परीक्षा का नाम IGNOU Term End Exam (TEE) June 2025
लेख का नाम इग्नू रिजल्ट जून 2025
लेख का प्रकार सरकारी रिजल्ट (Sarkari Result)
लेख प्रकाशित तिथि 15 जुलाई 2025
इग्नू परीक्षा तिथि 12 जून से 19 जुलाई 2025
आयोजन मोड ऑफलाइन (पेन और पेपर)
इग्नू रिजल्ट तिथि जुलाई 2025 (अंतिम सप्ताह तक / संभावित)
इग्नू रिजल्ट स्थिति जल्द जारी किया जाएगा 
इग्नू अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in

किन छात्रों के लिए है यह रिजल्ट?

IGNOU TEE June 2025 का रिजल्ट सभी स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के छात्रों के लिए जारी किया जाएगा। जितने भी छात्र जून सत्र में परीक्षा दिए है वे सभी अपनी इग्नू रिजल्ट को काफी आसानी के साथ चेक कर सकते है।

Also Read : Skill India Digital SIDH ITI Hall Ticket 2025 (जारी हुआ) : Check Your Skill India Digital ITI Admit Card 2025

इग्नू जून रिजल्ट में क्या-क्या जानकारी मौजूद होगी?

इग्नू के रिजल्ट यह सब जानकरी मौजूद होंगी:

  • छात्र का नाम
  • एनरोलमेंट नंबर
  • प्रोग्राम कोड
  • पाठ्यक्रम कोड
  • विषयावर अंक
  • पास/फेल स्थिति
  • ग्रेड
  • कुल अंक आदि।

IGNOU Result 2025 से जुड़े जरुरी दिशा निर्देश 

  • रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति होने पर छात्र Answer Script Re-evaluation के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जिन छात्रों की प्रैक्टिकल/असाइनमेंट/प्रोजेक्ट/इंटरनल मार्क्स अपलोड नही हुए हैं, उनके परिणाम आंशिक रूप से प्रदर्शित हो सकते हैं। ऐसे में आपको सम्बंधित अध्ययन केंद्र से संपर्क करना होगा।
  • इग्नू द्वारा जारी रिजल्ट अपडेट फेज वाइज किया जाता हैं, अत: जिनका रिजल्ट पहले न दिखें, उन्हें कुछ दिन बाद पुन: चेक करना चाहिए।

जय होता है IGNOU का TEE?

IGNOU का Term End Examination (TEE) साल में दो बार जून और दिसम्बर में आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और कोर्स की समझ को जांचने के लिए होती है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को:

  • असाइनमेंट समय पर जमा करना होता है।
  • निर्धारित क्रेडिट पुरे करने होते है।
  • परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य होता है।

IGNOU Result 2025 आने के बाद अगला कदम क्या होगा? 

IGNOU Result 2025 जारी होने के बाद छात्र निम्नलिखित चीजे चेक कर सकते है:

  1. मार्कशीट और ग्रेड कार्ड डाउनलोड करें।
  2. यदि कोई विषय में फेल हुए हैं, तो Back Exam या Improvement Exam के लिए आवेदन करें।
  3. स्नातक और स्नातकोत्तर के बद्द अगले कोर्स में नामांकन लें।
  4. किसी नौकरी, स्कॉलरशिप या प्रतियोगी परीक्षा के लिए रिजल्ट का उपयोग करें।

 

IGNOU Result 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें?

IGNOU Result June 2025 जारी होने के बाद आप सभी निचे बताये गए प्रोसेस की मदद से अपनी रिजल्ट देख सकते है:

  • सबसे पहले IGNOU की अधिकारिक वेबसाइट https://www.ignou.ac.in पर जाये।
  • इसके बाद होमपेज पर ”Student Support” सेक्शन में जाएँ और ”Result” पर क्लीक करें।IGNOU TEE June Result 2025
  • अब यहां पर आपको ”Term-End Exam Results” टैब पर क्लीक करें।
  • इसके बाद ”June 2025 Exam Result” वाले लिंक पर क्लीक करें।IGNOU Result 2025
  • इसके बाद अपना एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number) दर्ज करें।
  • अंत में, Search के विकल्प पर क्लीक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

IGNOU TEE जून 2025 का रिजल्ट लाखों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह उनके पुरे सेमेस्टर की मेहनत का परिणाम है। सरकारी रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह तक आने की पूरी संभावना है, इसलिए सभी छात्र नियमित रूप से IGNOU की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखें तथा इस पोस्ट को भी देखते रहें।

अगर यह सब जानकारी आपके लिए उपयोगी रही है तो इसे अपने इग्नू के सहपाठियों और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वे अपनी रिजल्ट समय पर देख सकें। यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

IGNOU Result June 2025 Download Links

IGNOU TEE Result Click Here
Link Active Soon
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here

Latest MyBiharGov Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon